लखनऊ : यूपी पुलिस की तैयारी पूरी, केंद्र सरकार के तीन नए कानून सोमवार से प्रदेश में भी लागू. आज से लागू होंगे तीन नए कानून. प्रदेश पुलिस ने कानून को प्रभावी बनाने के लिए मुख्यालय स्तर पर बनायी समन्वय समिति. नए कानूनों के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए थाना, सर्किल, कमिश्नरेट एवं जिला मुख्यालय, परिक्षेत्र एवं जोन स्तर पर भी समन्वय समितियां बनाई गई हैं. सभी थानों में जागरूकता कार्यक्रम किये जायेंगे.