लखनऊ : हाथरस हादसे पर सीएम योगी का एलान, यह हादसा या साजिश जांच के लिए एडीजी आगरा की अगुवाई में कमेटी गठित. बताते चलें कि उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले फुलराई गांव में मंगलवार को साकार हरि बाबा के सत्संग के समाप्त होने के बाद भीड़ के निकलते समय भगदड़ मच गई. इस सत्संग कार्यक्रम में शामिल होने आए 121 लोगों की इस भगदड़ में मौत हो गई. सीएम योगी के निर्देश पर मंगलवार को ही रहत और बचाव कार्य युद्ध स्तर पर जारी रहा और सूबे के डीजीपी व मुख्यसचिव मौके पर डेट रहे. बुधवार को सीएम योगी भी हाथरस पहुँच घायलों का हाल चाल जाना और आवश्यक निर्देश दिए.