लखनऊ : इलाहबाद हाईकोर्ट में सुनवाई के वक्त हापुड़ कप्तान अभिषेक वर्मा गश खाकर गिरे, जस्टिस जेजे मुनीर ने तुरन्त बुलवाया डाक्टर. किसी मकदमे कि पेशी पर गए कप्तान थे अभिषेक वर्मा. डाक्टरों के मुताबिक अभिषेक वर्मा को पैनिक अटैक आया था उन्हें MRI कराने की सलाह दी गयी है. ऐसा उनके साथ पहले भी हो चुका है.