लखनऊ : एक लम्बे अंतराल के बाद मायावती ने भाई आनंद कुमार को फिर से राजनीति में किया सक्रिय और उनके बेटे आकाश आनंद को लोकसभा चुनाव में हटाए जाने के बाद कराया पुनः वापसी. लोकसभा चुनाव के बाद लगातार नए प्रयोग कर रही बसपा अब हरियाणा विधानसभा चुनाव की पूरी कमान भाई आनंद कुमार और भतीजे आकाश आनंद को सौंपा. मायावती ने कांशीराम के जमाने से चली आ रही बसपा और इंडियन नेशनल लोकदल के रिश्ते को आगे बढ़ाने और आगामी विधानसभा चुनाव में इनेलो के साथ गठबंधन की घोषणा के साथ ही बाकी मुद्दों को सुलझाने की जिम्मेदारी दी गयी है.