लखनऊ : बीते रविवार बीजेपी कार्यसमिति बैठक में केशव मौर्य के संगठन, सरकार से बड़ा होता है, ने जहाँ प्रदेश की राजनीति को गर्मा दिया है वहीँ पार्टी के अन्दर भी बढ़ी सियासी सरगर्मी को आसानी से समझा जा सकता है. जिसके चलते पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने मंगलवार को उप मुख्यमंत्री केशव मौर्य और प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी को दिल्ली बुलाकर बात की. मिली जानकारी के मुताबिक दोनों नेताओं को सरकार और संगठन के बीच तलवार खिंचने की चर्चाओं पर तत्काल विराम लगाने और विधानसभा उपचुनाव में जुटने को कहा गया है. वहीँ जानकारों का कहना है कि प्रदेश में सरकार और संगठन स्तर पर पार्टी कुछ बड़े बदलाव कर सकती है.