लखनऊ : यूपी की सीसामऊ के अलावा उपचुनाव वाली बाक़ी 9 सीटें मिल्कीपुर, कटेहरी, फूलपुर, मझवां, गाजियाबाद सदर, मीरापुर, खैर और कुंदरकी हैं. इन सीटों पर रात्रि प्रवास के साथ बूथ पर कार्यकर्ताओं से बात करने की जिन मंत्रियों को सीएम द्वारा लगाया गया है उनमें 1. मीरापुर, अनिल कुमार, सोमेंद्र तोमर, केपी मलिक. 2. कुंदरकी, धर्मपाल सिंह, जेपीएस राठौर, जसवंत सिंह और गुलाब देवी. 3. गाजियाबाद, सुनील शर्मा, बृजेश सिंह, कपिलदेव अग्रवाल. 4. खैर (एससी),लक्ष्मीनारायण चौधरी,संदीप सिंह. 5.करहल, जयवीर सिंह, योगेंद्र उपाध्याय,अजीत पाल सिंह. 6.शीशामऊ,सुरेश खन्ना, नितिन अग्रवाल. 7. फूलपुर, राकेश सचान, दयाशंकर सिंह. 8. मिल्कीपुर (एससी), सूर्यप्रताप शाही,मयंकेश्वर सिंह, गिरीश यादव और सतीश शर्मा. 9. कटेहरी,स्वतंत्र देव सिंह, संजय निषाद, दयाशंकर मिश्र. और 10. मझवां, अनिल राजभर, आशीष पटेल,रविंद्र जायसवाल, रामकेश निषाद का नाम शामिल है.