अयोध्या : अयोध्या में भगवान रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद से आतंकी हमले का एलर्ट होता रहा है जारी. जुलाई में ही सावन मेला के शुरू होने, जिसमें लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ और इसके अलावा कावंडीयों के पहुँचने से बढ़ने वाली भीड़ के मद्देनजर अयोध्या की सुरक्षा की तैयारी और पुख्ता करने के लिए एनएसजी की एक टीम बुधवार को अयोध्या पहुंची. टीम ने राममंदिर परिसर का भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी ली. एनएसजी की यह टीम 20 जुलाई तक अयोध्या में रहेगी. टीम का खास फोकस रामजन्मभूमि की सुरक्षा पर होगा. साथ ही एनएसजी टीम ने हनुमानगढ़ी व कनकभवन का भी निरीक्षण कर वहां की सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी ली है. टीम ने पुलिस प्रशासन, सीआरपीएफ, एसएसएफ के अधिकारियों के साथ बैठक भी की. इसमें खुफिया एजेंसियों के अधिकारियों की भी मौजूदगी भी रही.