लखनऊ : IAS दिव्या मित्तल का परिवार रोड एक्सीडेंट में बाल बाल बचा. देवरिया जिले की डीएम दिव्या मित्तल लखनऊ से देवरिया जा रही थीं तभी अयोध्या हाइवे के रामसनेहीघाट के थाना दिलोना मोड़ के कट के पास उनकी निजी कार एक दूसरी कार से टकरा गयी. कार के सभी AirBag खुल जाने और ईश्वर कृपा से अफसर परिवार पूरी तरह से सुरक्षित रहा जबकि दूसरी कार में कुछ लोगों को चोट आयी है जिन्हें हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है.