दिल्ली : अमेरिका के राष्ट्रपति बाइडेन कोविड पाजिटिव पाये गये हैं. उन्होंने अपने सारे कार्यक्रम रद्द कर दिये हैं. प्रेस सचिव कैरिन जीन-पियरे ने बताया कि लास वेगास में अपने पहले कार्यक्रम के बाद आज राष्ट्रपति बाइडेन का कोविड-19 टेस्ट पॉज़िटिव आया है. उन्हें वैक्सीन लगाई गई है और उन्हें बुस्टर भी दिया गया है. भारत में अभी कुछ दिन पहले अभिनेता अक्षय कुमार ने भी ट्वीट कर खुद को कोरोना पॉजिटिव बताया था.