रायबरेली: डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का CHC बछरावां में शिकायतों के बाद छापा. डॉक्टरों और स्टाफ की हाजिरी रजिस्टर देख रहे डिप्टी CM. दवाओं का स्टॉक चेक कर रहे डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक. बिना किसी को बताए CHC बछरावां पहुंच गए ब्रजेश पाठक. DM-SP, CMO किसी को नहीं पता, सुबह-सुबह पाठक पहुंचे. डॉक्टरों को सामने खड़ा करके, हाजिरी ले रहे ब्रजेश पाठक. ध्यान रहे शुरुआत में भी बृजेश पाठक ऐसे ही सक्रिय रहे लेकिन बाद में सब ठंडे बस्ते में चला गया. अब एकबार फिर से अपने अंदाज में सक्रिय हैं इसबार क्या होगा यह भविष्य बतायेगा.