दिल्ली: सात बार के MLA को गोरखपुर में ही जान का खतरा, सीएम को बताया फिर भी एक्शन नहीं. दिल्ली में पूर्व मुख्यमंत्री वीर बहादुर सिंह के बेटे और सात बार के विधायक फतेह बहादुर सिंह ने जताया जान का खतरा. एक प्रतिष्ठित न्यूज़ चैनल से कहा कि एक करोड रुपए इकट्ठा किए गए हैं मुझे मारने के लिए. आरोप लगाया कि सीएम को बता चुका हूं लेकिन प्रशासन कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है. पुलिस अपराधियों से मिली हुई है. उन्होंने बताया कि अब मैंने इसके लिए गृह मंत्री और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष को भी चिट्ठी लिखी है.