लखनऊ : लखनऊ में 30 साल से रह रहा बिना वीजा केन्या का युवक. वाराणसी से साल 2002 से जा चुका है जेल, चल रही है जांच. बिना वीजा लखनऊ में रह रहा युवक इंदिरा नगर से हुआ गिरफ्तार. युवक के खिलाफ विदेशी अधिनियम के तहत दर्ज की गई एफआइआर. रिपोर्ट दर्ज कर विदेश मंत्रालय को दी गई केस से जुड़ी जानकारी. मॉरीश ओकिय को बिना पासपोर्ट के लखनऊ से किया गया अरेस्ट. लखनऊ के गाजीपुर थाना क्षेत्र के सेक्टर 9 से हुई विदेशी युवक की गिरफ्तारी.