लखनऊ: लोकसभा चुनाव के बाद से योगी सरकार ने पांचवें SDM अरुण कुमार,श्रावस्ती को सस्पेंड किया. PCS अरुण कुमार पर आरोप है कि मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष की रिपोर्ट को मनमाने ढंग से भेजना और एक ही प्रकरण में दो प्रकार की रिपोर्ट लगाना. दोनों रिपोर्टों का एक दूसरे से विरोधाभाषी होना बताया जा रहा है.