मथुरा : मथुरा के फराह थाना क्षेत्र में उत्तर प्रदेश एसटीएफ की बड़ी कार्यवाई, मुख्तार अंसारी का शार्प शूटर पंकज यादव मुठभेड़ में हुआ ढेर. दो दर्जन से अधिक हत्या एवं अन्य संगीन मामलों में आरोपी शूटर पंकज पर था 01 लाख का इनाम. बुधवार तडके हुई इस मुठभेड़ में पंकज यादव का साथी भागने में रहा सफल. पंकज यादव उर्फ नखड़ू पुत्र राम प्रवेश यादव ताहिरापुर, रानीपुर, मऊ का निवासी था. उसपर मऊ के चर्चित मन्ना सिंह हत्याकांड के गवाह रामसिंह और उनकी सुरक्षा में चल रहे आरक्षी सतीश कुमार की हत्या का भी आरोप था. इसके अलाव वह मुख्तार अंसारी, शाहबुद्दीन और मुन्ना बजरंगी के लिए शार्प शूटर का काम करता था. फ़िलहाल पुलिस ने उसके शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है.