कानपूर : कानपुर के सिविल लाइंस में नजूल की जमीन कब्जाने के प्रयास में जेल में बंद अवनीश दीक्षित और उसके साथियों के खिलाफ पुलिस ने 09 दिन में 09 मुकदमे दर्ज किये, 04 मुकदमे और दर्ज करने की तैयारी. मिली जानकारी के मुताबिक चर्चित विकास दुबे के बाद अवनीश दीक्षित का गैंग दूसरे नंबर पर, विकास दुबे के गैंग में कुल 56 सदस्य तो अभी तक पुलिस की जांच में चिन्हित हुए अवनीश के 36 से ज्यादा गुर्गे.