लखनऊ : रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के सुरक्षा अधिकारी रहे आईपीएस राम नयन सिंह बने लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट में डीसीपी. पीपीएस से आईपीएस बनने के बाद राम नयन सिंह की कुछ दिन पहले हुई थी यूपी वापसी. इसके आलावा केशव कुमार केशव कुमार को भी लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट में डीसीपी बनाया गया है. वहीँ इए गये चार आईपीएस के तबादलों में लखनऊ कमिश्नरेट में तैनात आईपीएस महेंद्र पाल सिंह डीजीपी मुख्यालय में एसपी क्राइम और आईपीएस शिवाजी को तकनीकी सेवा शाखा में जिम्मेदारी दी गयी.