लखनऊ : बलरामपुर जिले के उतरौला विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी के विधायक रहे आरिफ अनवर हाशमी से ED की 9 घंटे की पूछताछ. जानकारी के मुताबिक पूर्व विधायक ED के सवालों का नहीं दे सके समुचित जवाब. पूर्व सपा विधायक व उनके परिवारजनों के साथ ही उनके करीबियों पर पिछले माह प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्डि्रंग एक्ट के तहत दर्ज हुआ था केस, अब उनकी पत्नी सहित परिवार के अन्य सदस्यों से ED ने पूछताछ के बाद पूर्व विधायक आरिफ अनवर हाशमी को पूछताछ के लिए किया है तलब.