लखनऊ : काकोरी ट्रेन काण्ड की 100वीं वर्षगाँठ पर रेलवे के सहयोग से चलेगी “काकोरी शौर्यगाथा एक्सप्रेस”. काकोरी शौर्यगाथा पर आधारित सचल प्रदर्शनी वाली इस ट्रेन में कुल 12 डिब्बे होंगे. इस ट्रेन को प्रदेश के जिलों में 02 दिन रोककर स्कूली बच्चों, युवाओं आदि अन्य को काकोरी ट्रेन घटना से अवगत कराया जाएगा.