लखनऊ : उत्तर प्रदेश पीसीएस परीक्षा केंद्रों को नियमों में सरकार ने किया बड़ा बदलाव. प्रमुख सचिव नियुक्ति एवं कार्मिक एम देवराज ने सभी आयोगों और बोर्ड अध्यक्षों को शासनादेश भेजकर दी जानकारी. सरकार ने शहर में ही परीक्षा केंद्र बनाने की अनिवार्यता की खत्म. अब रेलवे स्टेशन से दस किमी दूर भी होंगे परीक्षा केंद्र. किंतु यह सुनिश्चित किया जाएगा कि परीक्षा केंद्र मुख्य मार्ग पर स्थित संस्थाओं में ही बनाए जाएं.