सुल्तानपुर : कांग्रेस राहुल गाँधी द्वारा 24 अक्तूबर 2013 को इंदौर की अपनी चुनावी जनसभा में उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले के दंगा पीड़ित युवकों पर किये गये टिप्पणी के मामले में दायर मानहानि केस में गुरुवार को परिवादी अनवर ने गवाही के लिए मौका मांगा. राहुल गांधी ने कहा था कि उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले के दंगा पीड़ित युवक पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई से संपर्क साध रहे हैं जिससे परिवादी की भावनाएं आहत हुई थीं और उसने परिवाद दायर किया था.