लखनऊ : उत्तर प्रदेश के होमगार्डों के लिए योगी सरकार की सौगात, सरकार अब मुख्यालय में तैनात कर्मियों को भी आवास देगी. विभागीय मुख्यालय पर बनने वाले आवासीय टाइप-ए के भवनों में दो कमरे और टाइप-बी के भवनों में तीन कमरे की व्यवस्था होगी. टाइप-ए चतुर्थ श्रेणी को और टाइप-बी तृतीय श्रेणी के कर्मचारियों के लिए उपलब्ध होंगे.