लखनऊ : उत्तर प्रदेश में बीते 02 दिनों से जारी गर्म मौसम बुधवार से सर्द होगा. मौसम विभाग द्वारा बुधवार से पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से बारिश और वज्रपात का अलर्ट जारी किया गया है. पुरवा हवा से पूरे प्रदेश में मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा और 20 जिलों में बारिश तो 40 जिलों के लिए घने कोहरे का अलर्ट जारी हुआ है.