लखनऊ : जिलाधिकारी लखनऊ विशाख जी के निर्देश और अपर नगर मजिस्ट्रेट व एआरटीओ (प्रशासन) की कोशिशों के चलते राजधानी लखनऊ के ट्रांसपोर्टनगर आरटीओ दफ्तर के 30 दलालों पर कार्रवाई के लिए सरोजनीनगर थाने में सोमवार को तहरीर दी गई. इनकी पहचान आरटीओ दफ्तर में लगे सीसीटीवी कैमरे के जरिए हुई. दफ्तर में बार-बार आने वाले संदिग्धों को चिह्नित कर तस्वीरें डीएम को भेजी गईं. और उनके निर्देश पर मुकदमा दर्ज कराने की कार्रवाई हुई. फ़िलहाल अगर कोई दलाल या अन्य कोई व्यक्ति किसी को गुमराह करता है तो सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) लखनऊ के कार्यालय में शिकायत दर्ज करा सकते या फिर मोबाइल नम्बर 8005441031 पर संपर्क भी कर सकते हैं. इसके आलावा आरटीओ व आसपास के परिसर में दलालों से बचाव के लिए बैनर पोस्टर भी लगाए गए हैं.