Free songs
BREAKING
लखनऊ : उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय का सरकार पर हमला, बोले पुलिस दलित और पिछड़ों की हत्या सरकार के इशारे पर कर रही है. कांग्रेस सड़क से सदन तक हर मौत का हिसाब मांगेगी. अजय राय बुधवार को आजमगढ़ में दलित युवक की पुलिस हिरासत में मौत की जानकारी मिलने पर पीड़ित पक्ष के गांव आजमगढ़ पहुंचे थे. अजय राय के मुताबिक वह बलिया, बस्ती के बाद आजमगढ़ गए जहाँ दलित युवक के परिजनों से बताया कि पुलिस पूछताछ के लिए ले गई थी. अगले दिन मौत की खबर दी. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि अंबेडकरनगर और प्रतापगढ़ में भी इस तरह की घटनाएं हुई हैं. वहां भी जाकर परिजनों से जानकारी ली जाएगी.
लखनऊ : उत्तर प्रदेश के किसान अब मूल्य समर्थन योजना (पीएसएस) के तहत दलहन और तिलहन की सरकारी खरीद की प्रक्रिया में घर बैठे हो सकेंगे शामिल. दो अप्रैल से शुरू हुई इस योजना से किसान 30 जून तक अपनी फसलों को न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर सीधे सरकार को बेच सकते हैं. जिसका भुगतान आधार से लिंक बैंक खाते में तीन कार्य दिवसों के अंदर होगा. इस सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी के लिए किसान 18002101222 हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकते हैं. नेफेड को आवंटित जिलों में लखनऊ, अयोध्या, झांसी, महोबा, हमीरपुर, जालौन, फतेहपुर, कानपुर देहात, प्रयागराज, कौशाम्बी, ललितपुर, सोनभद्र, जौनपुर, गाजीपुर, औरैया, बलिया, सुल्तानपुर, रायबरेली, प्रतापगढ़, अमेठी, वाराणसी, उन्नाव, मैनपुरी, अम्बेडकर नगर, फिरोजाबाद, फर्रुखाबाद, गोंडा, बाराबंकी, संत रविदास नगर, बलरामपुर, संत कबीर नगर, सीतापुर, गोरखपुर, कासगंज, लखीमपुर खीरी, देवरिया, शाहजहांपुर, बुलंदशहर, श्रावस्ती, रामपुर, अलीगढ़, हाथरस, मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर, कुशीनगर, सिद्धार्थनगर, गाजियाबाद, सहारनपुर, बदायूं, शामली, गौतमबुद्ध नगर, हापुड़ एवं बिजनौर शामिल हैं जबकि एनसीसीएफ को आवंटित जिलों में बांदा, चित्रकूट, कानपुर नगर, मिर्जापुर, आजमगढ़, चन्दौली, मऊ, आगरा, कन्नौज, बस्ती, हरदोई, एटा, बहराइच, मथुरा, महराजगंज, बरेली, मेरठ, पीलीभीत, सम्भल, बागपत, अमरोहा शामिल हैं. सरकार द्वारा निर्धारित समर्थन मूल्य है – अरहर : 7,550 रुपए प्रति क्विंटल, चना : 5,650 रुपए प्रति क्विंटल, मसूर : 6,700 रुपए प्रति क्विंटल और सरसों : 5,950 रुपए प्रति क्विंटल.
लखनऊ : निलंबित आईएएस अफसर अभिषेक प्रकाश की होगी विजिलेंस जांच, सीएम योगी के निर्देश और गृह विभाग के परिक्षण के बाद विजिलेंस की जांच शुरू. विजिलेंस अपनी जांच पूरी होने और निलंबित आईएएस अभिषेक प्रकाश का स्पष्टीकरण लेने के बाद शासन को सौंपेगा रिपोर्ट. जांच में आरोपों की पुष्टि के बाद विजिलेंस अभिषेक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर विवेचना करेगा. वहीं दूसरी ओर आयकर विभाग डिफेंस कॉरीडोर भूमि घोटाले की जांच करने जा रहा है. इस घोटाले के दौरान अभिषेक प्रकाश लखनऊ के डीएम रहे और राजस्व विभाग की जांच रिपोर्ट में वह दोषी पाए गए हैं. नियुक्ति विभाग भी विभागीय जांच अभिषेक प्रकाश के खिलाफ कर रहा है और उन्हें आरोप पत्र भी दे चुका है.
लखनऊ : शनिवार की सुबह से अवध और पूर्वांचल के जिलों में चलीं ठंडी हवा ने यूपी में बदला मौसम का मिजाज. मौसम विभाग के अनुसार देश के दूसरे राज्यों में हुए मौसम का बदलाव भी यहां देखने को मिल रहा है. प्रदेश में बीते दिनों चुभने और जलने वाली गर्मी जारी थी जिससे फ़िलहाल शनिवार को राहत मिली है. शुक्रवार को प्रयागराज और हमीरपुर में पारा 40 डिग्री सेल्सियस के पार चला गया था तो वाराणसी, सुल्तानपुर, अमेठी जैसे शहरों में तपिश से लोग बेहाल रहे थे.
लखनऊ : माध्यमिक शिक्षा विभाग में अधिकारियों-कर्मचारियों के शासन द्वारा तय किये गए तबादले के फार्मूले का क्रियान्वयन 31 से किया जाएगा. इनका तबादला मेरिट आधारित होगा. जून में होने वाले तबादले के दृष्टिगत विभाग ने 31 मार्च तक मेरिट निर्धारित करने व मानव संपदा पोर्टल पर डाटा अपडेट करने का दिया है निर्देश.
लखनऊ : उत्तर पुलिस में दरोगा, सिपाही और जेल वार्डर के 26596 पदों के लिए होगी पुलिस की बंपर भर्ती, सीएम योगी की घोषणा के बाद उप्र पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड उक्त पदों पर सीधी भर्ती की प्रक्रिया अप्रैल माह के अंत तक शुरू करने के लिए करेगा विज्ञप्ति जारी.
2025-03-27
Scroll To Top