लखनऊ : भाजपा के धार्मिक ध्रुवीकरण के फार्मूले के सामने सपा मुखिया का जातीय ध्रुवीकरण. आगरा के राज्य सभा सांसद रामजीलाल सुमन के जरिये दलितों में पैठ बनाने की सपा की कोशिश जारी है. उधर बसपा अध्यक्ष मायावती ने सपा के दलित प्रेम पर पलटवार कर दलितों को आगाह किया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस, भाजपा आदि की तरह सपा भी बहुजनों, खासकर दलितों को इनका सांविधानिक हक देकर इनका वास्तविक हित नहीं चाहती है