दिल्ली : नीति आयोग द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार जन्म के समय लिंगानुपात (एसआरबी) में गुजरात की हालत सर्वाधिक चिंताजनक है. इस राज्य में सबसे अधिक 53 अंकों की गिरावट दर्ज की गई है. देश के 21 बड़े राज्यों में से 17 में जन्म के समय लिंगानुपात (एसआरबी) में गिरावट दर्ज की गई है. इसके बाद क्रमश: हरियाणा (35 अंक), राजस्थान (32 अंक), उत्तराखंड (27 अंक), महाराष्ट्र (18 अंक), हिमाचल प्रदेश (14 अंक), छत्तीसगढ़ (12 अंक) और कर्नाटक (11 अंक) का नंबर है. एसआरबी के मामले में पंजाब, उप्र व बिहार में स्थिति सुधरी है.