अफसरनामा ब्यूरो
लखनऊ : आगामी 11 मार्च को लोकसभा की इन दोनों सीटों के लिए होने वाले उपचुनाव में भाजपा ने सीएम योगी के संसदीय क्षेत्र से एक ब्राह्मण चेहरा उपेंद्र शुक्ला को तो डिप्टी सीएम केशव मौर्य की सीट पर कौशलेंद्र सिंह पटेल को मैदान में उतारा है.
समाजवादी पार्टी ने गोरखपुर उपचुनाव के लिये प्रवीण निषाद को तथा फूलपुर सीट से सपा की राज्य कार्यकारिणी में रह चुके नागेन्द्र प्रताप सिंह पटेल को पार्टी का प्रत्याशी घोषित किया है. रविवार को सपा की सदस्यता ग्रहण करने वाले प्रवीण “निषाद पार्टी” के अध्यक्ष संजय निषाद के बेटे हैं.
कांग्रेस ने डॉक्टर सुरहिता करीम को गोरखपुर और मनीष मिश्रा को फूलपुर लोकसभा सीट पर उपचुनाव के लिए प्रत्याशी बनाया है. सुरहिता जानी मानी स्त्री रोग विशेषज्ञ और सामाजिक कार्यकर्ता हैं. उन्होंने साल 2012 में गोरखपुर के महापौर पद का चुनाव भी लड़ा था, जिसमें वह दूसरे स्थान पर रही थीं.
सभी दलों ने इन सीटों पर उम्मीदवारों के चयन में जातीय समीकरण का पूरा ख्याल रखा है. फूलपुर से भाजपा और सपा दोनों ने पटेल को ही उम्मीदवार बनाया है तो कांग्रेस ने फूलपुर से ब्राह्मण को मैदान में उतारा है. गोरखपुर से भाजपा ने ब्राह्मण और सपा ने निषाद को मैदान में उतारा है.