#उत्तर प्रदेश कैडर के चन्द्र प्रकाश-II और डॉ प्रितिंदर सिंह का भी नाम इनमें शामिल
अफसरनामा ब्यूरो
दिल्ली : उत्तर प्रदेश के चंद्र प्रकाश -2 और डॉ प्रितिंदर सिंह सहित देश के विभिन्न कैडर और बैच के लगभग पांच दर्जन 2004 बैच के आईपीएस अधिकारियों को भारत सरकार में डीआईजी के रूप में इम्पैनल किया गया है. उत्तर प्रदेश के अम्बेडकर जिले के रहने वाले चंद्र प्रकाश 2004 बैच के यूपी कैडर के आईपीएस अधिकारी हैं और इनका रैंक यूपी पुलिस में डीआईजी है. श्री चन्द्र प्रकाश फिलहाल बदायूं जिले में एसएसपी/डीआईजी के पद पर तैनात हैं. यूपी कैडर के 2004 बैच के ही दूसरे अफसर डॉ प्रीतिंदर सिंह जगरांव फिलहाल यूपी पुलिस में डीआईजी हैं और मुरादाबाद में तैनात हैं.
2004 में विभिन्न कैडर व बैच के अन्य आईपीएस अधिकारियों जिनको भारत सरकार में उप-महानिरीक्षक (डीआईजी) स्तर की पदों के लिए तैयार किया गया था उनके नाम हैं – एजीएमयूयूटी कैडर के जॉन लालदीना, ज्ञानसामबंदन एन और पी करुणाकरन, आन्ध्र प्रदेश कैडर के कांठी राणा टाटा और डॉ नवीन गुलाटी, छत्तीसगढ़ कैडर के एस एस द्विवेदी, आर पी साई, अभिषेक पाठक, श्रीमती नेहा चंपावत, अजय कुमार यादव, बद्री नारायण मीणा और अंकित कुमार गर्ग, गुजरात कैडर के संदीप सिंह, गगनदीप गंभीर, पी जी मणिलाल, सचिन बादशाह, हिमाचल प्रदेश के अग्निहोत्री सोना मोहन, केरल कैडर के अनूप कुरुविला जॉन, पी प्रकाश और के सेतु रामन, कर्नाटका कैडर के लाभू राम, संदीप पाटिल, डॉ हर्ष पी एस, विकास कुमार विकास, महाराष्ट्र की लखमी गौतम पडवाल, प्रवीण कुमार तब्जी, जया कुमार एस, निशिथ मिश्रा, मध्य प्रदेश कैडर के इरशाद वाली और गौरव राजपूत, संजय कुमार, उड़ीसा कैडर के डॉ दीपक कुमार, आशीष कुमार सिंह, नितिनजीत सिंह, उड़ीसा के सत्य ब्रत भोई, पंजाब के बाबू लाल मीणा, राजस्थान कैडर के संजय कुमार श्रोतिया, सुरेंद्र के गुप्ता, रवि दत्ता गौर, लक्ष्मण गौर, प्रशान के खमेशरा, शरत कविराज, सी एस तुकाराम, श्रीमती एस परिमाला, ओम प्रकाश, सुश्री के बी वंदना, सिक्किम के श्रीमती रुचिका ऋष, तेलंगाना के डॉ तरुण जोशी, तमिलनाडु कैडर से आर ललिता लक्ष्मी, डॉ के ए सेन्थिल वेलन, ए जी बाबू, अविनाश कुमार,असरा गर्ग, पश्चिम बंगाल कैडर के सुनील कुमार चौधरी, प्रवीण कुमार त्रिपाठी और सब्या सच्चि रमन मिश्रा का नाम शामिल है.