#सीएम केजरीवाल के आवास पर लगे 21 सीसीटीवी कैमरे में सिर्फ 14 ही चालू.
अफसरनामा ब्यूरो
दिल्ली: दिल्ली पुलिस ने आज तीन दिन पहले हुई दिल्ली के मुख्य सचिव से आप पार्टी के विधायकों द्वारा की गयी मारपीट की घटना की जांच के लिए दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल के आवास पर गयी. पुलिस के अनुसार जिस कमरे में मुख्य सचिव से कथित बदसलूकी हुई उसमें कोई सीसीटीवी कैमरा नहीं है. उत्तरी दिल्ली के पुलिस उपायुक्त हरेन्द्र कुमार सिंह ने पत्रकारों को बताया कि मुख्यमंत्री आवास में कुल 21 सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं जिनमें से केवल 14 ही चालू हैं. चालू कैमरे कैमरे 40 मिनट पीछे चल रहे हैं. श्री सिंह के अनुसार 21 सीसीटीवी कैमरों की रिकार्डिंग और हार्ड डिस्क जब्त की गई है और अभी इस सम्बन्ध में पुलिस ने मुख्यमंत्री से कोई पूछताछ नहीं की है. बताते चलें कि दिल्ली के मुख्य सचिव अंशु प्रकाश के साथ हुई मारपीट के बाद उनकी शिकायत पर दिल्ली पुलिस विभिन्न धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर जांच कर रही है.
पिछले कुछ महीने पहले आम आदमी पार्टी से बगावत कर चुके कपिल मिश्रा पहले ही अपने बयान में अरविंद केजरीवाल पर आरोप लगा चुके हैं कि जिस कमरे में कथित मारपीट की घटना हुई उसमें कोई सीसीटीवी कैमरा मौजूद नहीं है. मुख्य सचिव पिटाई मामले पर बोलते हुए उनका कहना था कि उसी कमरे में केजरीवाल अपने सभी ‘सीक्रेट डील” करते हैं. कपिल ने उस कमरे को जहां पर यह मारपीट की घटना हुई उसको ‘केजरीवाल की गुफा’ के नाम से संबोधित किया और कहा कि बहुत कम लोगों को इस कमरे में जाने की अनुमति है.