#दिल्ली सरकार का अब आधिकारिक बैठकों को कैमरे की नजर में करने का विचार
#विधानसभा की तरह आधिकारिक बैठकों का भी हो सकता है लाईव प्रसारण
अफसरनामा ब्यूरो
दिल्ली : दिल्ली के मुख्य सचिव के साथ आप पार्टी के विधायकों द्वारा मारपीट का मामला अभी भी थमने का नाम नहीं ले रहा है. सोमवार को इस मामले में आईएएस ज्वॉइंट फोरम ने कहा कि हम चाहते हैं कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल मुख्य सचिव के साथ हुई मारपीट पर लिखित माफी मांगें. इसके अलावा दिल्ली सरकार अब इस घटना से हुई फजीहत के बाद आगे के लिए सभी आधिकारिक बैठकों को कैमरे की नजर में करने पर विचार कर रही है और साथ ही साथ इन बैठकों का लाइव प्रसारण करने पर भी विचार कर रही है.
इसके लिए एक वेबसाइट तैयार कराने की भी योजना दिल्ली सरकार की है. मंत्री व अधिकारियों के बीच आधिकारिक सरकारी बैठकों के सीधे प्रसारण से लोग जान पाएंगे कि बैठक में किसने क्या कहा, किस मंत्री ने किस योजना से संबंधित फाइल पर दस्तखत करने में कितना समय लगाया या उस फाइल को पुनर्विचार के लिए भेजने से पहले क्या निर्देश दिया या उस पर क्या टिप्पणी की. मुख्य सचिव पर कथित हमले के बाद से ही अधिकारी केजरीवाल से घटना पर माफी मांगने की मांग कर रहे हैं और मुख्यमंत्री व उनके मंत्रिमंडल सहयोगियों की बैठकों में शामिल नहीं हो रहे हैं.